scriptCorona : गुजरात में एक ही दिन में 121 की मौत व 12206 नए मरीज | Corona: 121 deaths and 12206 new patients in Gujarat | Patrika News

Corona : गुजरात में एक ही दिन में 121 की मौत व 12206 नए मरीज

locationअहमदाबादPublished: Apr 20, 2021 10:26:40 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

कोरोना बना बेकाबू…अहमदाबाद जिले में एक ही दिन में 4691 नए मरीजकुल मामले 428178, कुल मौत 5615

Coronavirus Chhattisgarh Updates

छत्तीसगढ़ में मौतों के टूटे सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 279 मौतें, 4 दिन में 1000 से अधिक जानें गईं

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को पूरे हुए 24 घंटों में ही 121 नागरिकों की मौत हो गई और 12206 नए मरीज सामने आए हैं। अब तक यह संख्या सबसे अधिक है। इन मरीजों में अहमदाबाद जिले के ही 4691 हैं। इस संक्रमण के चलते अब तक 5615 नागरिक जान गंवा चुके हैं। जबकि कुल मामलों की संख्या 428178 हो गई है।
गुजरात में गुरुवार को सबसे अधिक 25 की मौत सूरत जिले में हुई है। इसके अलावा अहमदाबाद शहर में 23 नागरिकों ने दम तोड़ दिया। वडोदरा में 13, राजकोट में 12, जामनगर में छह, गांधीनगर, सुरेन्द्रनगर में चार-चार मरीजों की मौत हो गई। बनासकांठा, भरुच, मोरबी, भावनगर और साबरकांठा जिले में तीन-तीन मरीजों की मौत हो गई। इनके अलावा अरवल्ली, बोटाद, दाहोद, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, महेसाणा और पाटण में दो-दो मरीजों की मौत हो गई। जबकि अमरेली, छोटा उदेपुर, खेड़ा, महिसागर, पंचमहाल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कोरोना काल में कुल 5615 नागरिकों की मौत हो गई।
अहमदाबाद 4700 के करीब नए मरीज
प्रदेश में सामने आए 12 हजार से अधिक मरीजों में सबसे अधिक 4691 अहमदाबाद जिले के हैं। इसके अलावा सूरत जिले में 1928, राजकोट में 850, वडोदरा जिले में 615, महेसाणा में 485, जामनगर में 483, गांधीनगर में 323, भावनगर में 287, बनासकांठा में 263 तथा कच्छ में 176 मरीजों की पुष्टि हुई है। एक दिन में बारह हजार से अधिक मरीजों की पुष्टि होना कोरोना काल में सर्वाधिक हैं। राज्य के सभी जिलों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामले 428178 हो गई है।
एक्टिव मामलों की संख्या 76500
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76500 हो गई है। इनमें से 353 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 76147 मरीजों की हालत स्थिर है। एक दिन में 4339 मरीजों को राज्य के विविध भागों से डिस्चार्ज किया गया है। अब तक इस महामारी से मुक्त होने वालों की संख्या 346063 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 80.82 फीसदी हो गई है जो पिछले दिनों के मुकाबले लगभग 15 फीसदी कम हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो