scriptCORONA : गुजरात में 24 घंटे में 632 मरीज, एक की मौत | Corona: 632 patients, one dead in 24 hours in Gujarat | Patrika News

CORONA : गुजरात में 24 घंटे में 632 मरीज, एक की मौत

locationअहमदाबादPublished: Jul 01, 2022 11:13:28 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

लगातार बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप
अहमदाबाद में ढाई सौ से अधिक संक्रमित

CORONA

CORONA

अहमदाबाद. Gujarat प्रदेश में एक बार फिर Corona कोरोना का प्रकोप बढऩे लगा है। शुक्रवार को पूरे हुए 24 घंटे में ही 632 New Patient नए मरीजों की पुष्टि हुई है। यह संख्या गत 17 फरवरी को दर्ज हुए 870 मरीजों के बाद सबसे अधिक है। नए मरीजों में Ahmedaba अहमदाबाद के सबसे अधिक हैं। कोरोना के कारण Valsad वलसाड जिले में एक Patient मरीज की मौत होने की भी खबर है।
राज्य में कोरोना के नए मामलों में सबसे अधिक 262 Ahmedaba अहमदाबाद जिले (शहर के 258) हैं। इसके अलावा Surat सूरत जिले में 103 में से शहर के 85 हैं। Vadodara वडोदरा जिले में 46 में से 42, Gandhinagar गांधीनगर जिले में 43 में से 32 तथा Rajkot राजकोट जिले में 21 में से 14 शहर के हैं। जबकि व valsad लसाड जिले में 33, Mehasana मेहसाणा जिले में 30, Navsari नवसारी जिले में 18, कच्छ में 14, पाटण जिले में 11, भावनगर में 10, देवभूमि द्वारका में सात, साबरकांठा में छह, भरुच में पांच, आणंद, मोरबी एंव जामनगर में चार-चार, अमरेली, खेड़ा, सुरेन्द्रनगर जिलं में दो-दो, बनासकांठा, दाहोद, गिरसोमनाथ, पंचमहाल एवं तापी में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। जबकि आठ जिलों में शुक्रवार को एक भी मरीज सामने नहीं आया है। राज्य में कोरोना के कुल मामले 1232662 हो गए हैं। वलसाड में एक मरीज की मौत के साथ अबतक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 10947 हो गई है।
एक्टिव केस 3200 के पार Active Cases 3289
कुछ दिनों से कोरोना का प्रकोप बढऩे के कारण शुक्रवार तक एक्टिव केस की संख्या 3289 हो गई है। इनमें से छह वेंटिलेटर पर हैं तथा अन्य की हालत स्थिर बताई गई है। अब रिकवरी रेट कम होकर 98.58 फीसदी रह गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो