scriptCorona : गुजरात में एक ही दिन में 94 की चली गई जान, 8920 नए मरीज | Corona : 94 deaths in a single day in Gujarat, 8920 new patients | Patrika News
अहमदाबाद

Corona : गुजरात में एक ही दिन में 94 की चली गई जान, 8920 नए मरीज

कोरोना होने लगा बेकाबू…-384688 नए मरीज

अहमदाबादApr 16, 2021 / 10:34 pm

Omprakash Sharma

Corona : गुजरात में एक ही दिन में 94 की चली गई जान, 8920 नए मरीज

Corona : गुजरात में एक ही दिन में 94 की चली गई जान, 8920 नए मरीज

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना महामारी बेकाबू होने लगी है। शुक्रवार को पूरे हुए 24 घंटे में ही 94 लोगों की जान चली गई। इनमें से 52 सूरत और अहमदाबाद जिलों के हैं। इस अवधि में प्रदेश में 8920 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 2900 के करीब अहमदाबाद जिले के हैं। इसके साथ ही कोरोना काल में कुल मामलों की सं या 384688 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना के कारण जिन 94 मरीजों की मौत हुई है उनमें अहमदाबाद जिले के 26 (शहर के 25) हैं। इसके अलावा सूरत जिले में भी 26 की मौत हो गई। राजकोट जिले में भी शुक्रवार को 13 जनों की जान चली गई। वडोदरा जिले में नौ, मोरबी में चार, जामनगर में चार, सुरेन्द्रनगर में तीन, डांग एवं साबरकांठा में दो-दो मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा देवभूमि द्वारका, महिसागर, मेहसाणा, पंचमहाल एवं वलसाड में एक-एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 5170 नागरिक इस रोग के कारण दम तोड़ चुके हैं।
अहमदाबाद में एक ही दिन में 2900 के करीब मरीज
अहमदाबाद जिले में कोरोना के एक ही दिन में 2898 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 2842 शहर के हैं। सूरत जिले में भी 1920 मरीज एक दिन में दर्ज हुए हैं। इनके अलावा राजकोट जिले में 759, वडोदरा जिले में 600, महेसाणा में 330, जामनगर में 314, भावनगर में 197, भरुच में 173, गांधीनगर में 142 , जूनागढ़ में 135, पाटण में 125, नवसारी में 117, बनासकांठा में 110, अमरेली में 92, दाहोद में 91, कच्छ में 89, आणंद में 81, पंचमहाल में 79, तापी में 78, सुरे्न्द्रनगर में 69, नर्मदा में 67, साबरकांठा में 66, महिसागर में 62, जूनागढ़ में 61 तथा मोरबी जिले में 55 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
एक्टिव मरीज 50 हजार के करीब
प्रदेश में कोरोना की विकट परिस्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य के विविध जगहों पर कोरोना के पचास हजार के करीब एक्टिव मरीज हो गए हैं। फिलहाल राज्य में 49737 मरीज एक्टिव हैं। इनमें से 283 वेंटिलेटर पर बताए जा रहे हैं और 49454 की हालत स्थिर है। एक दिन मेें 3387 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही अब तक कोरोना महामारी को मात देने वालों की कुल सं या 329781 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट कम होकर 85.73 फीसदी ही रह गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो