अहमदाबाद

रेमडेसिविर का अवैध स्टॉक रखने वाले तीन स्टॉकिस्ट को पकड़ा

corona, Ahmedabad, remdesivir, black marketing, illegal stock, crime branch -क्राइम ब्रांच ने बरामद किए ३४ इंजेक्शन

अहमदाबादMay 08, 2021 / 08:55 pm

nagendra singh rathore

रेमडेसिविर का अवैध स्टॉक रखने वाले तीन स्टॉकिस्ट को पकड़ा

अहमदाबाद. कोरोना महामारी में गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की बाजार में तंगी है। जिससे इसकी कालाबाजारी भी खूब हो रही है। ऐसे में क्राइम ब्रांच ने शहर में रेमडेसिविर के अवैध स्टॉक को रखने के आरोप में तीन स्टॉकिस्ट को पकड़ा है। इनके पास से ३४ रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं।
पकड़े गए आरोपियों में चिराग शाह और संदीप मेहता शामिल हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि प्रेमदरवाजा केलावाला डहेलू स्थित आनंद मेडिसिन्स (गोदाम) में आनंद मेडिसिन फार्मास्युटिकल डिस्ट्रिब्यूटर्स के संचालक चिराग और संदीप ने अपने गोदाम और मेडिकल स्टोर तथा ऑफिस में रेमडेसिविर इंजेक्शन का अवैध स्टॉक रखा है। वे उसकी कालाबाजारी कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर प्रेमदरवाजा स्थित उनके गोदाम पर दबिश दी तो उनके पास से मिले खरीद बिक्री के बिलों में रेमडेसिविर के ३४ इंजेक्शन की विसंगतता सामने आई। जिससे इन ३४ इंजेक्शन को जब्त करते हुए चिराग और संदीप को पकड़ लिया है। इसके अलावा जयेश भावसार को भी पकड़ा है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Home / Ahmedabad / रेमडेसिविर का अवैध स्टॉक रखने वाले तीन स्टॉकिस्ट को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.