script

अहमदाबाद में २४ घंटे में मिले १८३ नए मरीज, ७ ने तोड़ा दम

locationअहमदाबादPublished: Jul 06, 2020 11:06:19 pm

Corona, Covid19, Ahmedabad city,news case, death, Ahmedabad news, AMC

अहमदाबाद में २४ घंटे में मिले १८३ नए मरीज, ७ ने तोड़ा दम

अहमदाबाद में २४ घंटे में मिले १८३ नए मरीज, ७ ने तोड़ा दम

अहमदाबाद. गुजरात और उसकी आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले अहमदाबाद शहर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। सोमवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 183 नए मरीज सामने आए। कोरोना ने इसी समय के दौरान सात मरीजों की जिंदगी लील ली। इसके साथ ही अहमदाबाद शहर में अब तक मिले कोरोना मरीजों की संख्या 22 हजार से ज्यादा हो गई है।
यदि गुजरात की बात करें तो गुजरात में भी अनलॉक के दूसरे चरण के बाद से हर दिन रिकॉर्ड कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को बीते 24 घंटे में 735 मरीज सामने आए जो एक दिन में मिले अब तक के सर्वाधिक मरीज हैं।
यह लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के मरीजों की संख्या एक दिन में 700 से ज्यादा रही है। इसके साथ ही यह लगातार छठा दिन है जब हर दिन नए मरीजों की संख्या एक नया रिकॉर्ड बना रही है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 36858 हो चुकी है।
गुजरात में सोमवार को सामने आए नए 735 मरीजों में सबसे ज्यादा सूरत मनपा क्षेत्र में 201 मामले पाए गए। सूरत मनपा और जिला मिलाकर सूरत में कुल 241 मामले सामने आए। इस तरह लगातार तीसरे दिन नए कोरोना मरीजों की संख्या अहमदाबाद जिले से ज्यादा दर्ज की गई। अहमदाबाद जिले में 183 मामले सामने आए।
वडोदरा में 65 मामले, भावनगर में 35, बनासकांठा में 24, राजकोट में 21, भरूच में 18, गांधीनगर में 17, जूनागढ़ में 15, मेहसाणा में 12, कच्छ में 11, अमरेली व जामनगर में 7-7, खेड़ा में 9, पंचमहाल व साबरकांठा में 8-8, सुरेन्द्रनगर व दाहोद में 5-5, मोरबी व तापी में 4-4, पाटण व छोटा उदेपुर में 3-3, अरवल्ली, महीसागर, बोटाद व गिर सोमनाथ में 2-2 मामले और आणंद जिले में एक मामला दर्ज किया गया।
इस तरह अहमदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 22 हजार से ज्यादा हो चुकी है। वहीं सूरत में यह संख्या 6 हजार पार कर चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो