Corona: गुजरात में कोरोना से दो और ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या हुई 105
Corona, Gujarat, 2 more deaths, total toll 105

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना का कहर बरकरार है। गुरुवार को बीते 12 घंटे में राज्य में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक अहमदाबाद और दूसरी मौत सूरत में हुई। इस तरह अब राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है।
अहमदाबाद में 59 वर्षीय पुरुष ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ा। यह मरीज डायबिटीज से भी ग्रस्त था। वहीं सूरत में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई जिसे हायपरटेन्शन भी था। इस महिला की मौत नए सिविल अस्पताल में हुई।
राज्य में कोरोना के कुल 105 मृतकों में 63 मौत अकेले अहमदाबाद में हुई है। सूरत में 13 मरीजं की मौत हो चुकी है। वडोदरा में 10 और भावनगर में 5 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं। इसके अलावा गांधीनगर, पंचमहाल, भरूच और आणंद जिले में 2-2 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पाटण, जामनगर, कच्छ, बोटाद, अरवल्ली और वलसाड जिले में भी एक-एक मौत हो चुकी है।
गुजरात में कोरोना से गुुरुवार को 2 मौत
अहमदाबाद और सूरत में एक-एक मौत
कोरोना वायरस से अब तक कुल मौत-105
अहमदाबाद में सर्वाधिक -63
सूरत-13
वडोदरा-१०
भावनगर-5
पंचमहाल-2
गांधीनगर-2
आणंद-2
भरूच-2
पाटण-1
जामनगर-1
कच्छ-1
बोटाद-1
अरवल्ली-1
वलसाड-1
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज