अहमदाबाद

Corona: गुजरात में कोरोना से अब तक 8000 से ज्यादा मौत

Corona, Gujarat, 8000 deaths

अहमदाबादMay 06, 2021 / 10:53 pm

Uday Kumar Patel

Corona: गुजरात में कोरोना से अब तक 8000 से ज्यादा मौत

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक 8000 से अधिक मौत हो चुकी हैं। गुरुवार को पूरे हुए 24 घंटे में 12545 नए मरीजों की पुष्टि हुई है वहीं इस अवधि में 123 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले मरीज और मृतक की संख्या कम हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 645972 हो गए हैं।
राज्य में गुरुवार को जिन 123 मरीजों की मौत हुई हुई है उनमें सबसे अधिक 17 अहमदाबाद जिले के हैं। राजकोट जिले में 15, सूरत, वडोदरा, एवं जामनगर जिले में 13-13 मरीजों ने दम तोड़ दिया। भावनगर जिले में 9, जूनागढ़ में 8, कच्छ एवं महेसाणा में 5-5, भरुच में 4 , बनासकांठा में 3, देवभूमि द्वारका, साबरकांठा, गांधीनगर अरवल्ली, तथा गिरसोमनाथ जिले में दो-दो मरीजों की मौत हो गई। पोरबंदर, छोटा उदेपुर, सुरेन्द्रनगर, नवसारी, मोरबी एवं महिसागर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। राज्य में इस महामारी के चलते कुल 8035 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सर्वाधिक मौतों के मामलों में गुजरात 11वां

कोरोना से 8000 से ज्यादा मौत वाला गुजरात देश का 11वां राज्य है। गुजरात से ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश, बंगाल, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में हुई हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.