scriptCorona: गुजरात में करीब दो महीने बाद कोरोना के 900 से कम मरीज, 7 ने दम तोड़़ा | Corona, Gujarat, Ahmedabad, new case | Patrika News

Corona: गुजरात में करीब दो महीने बाद कोरोना के 900 से कम मरीज, 7 ने दम तोड़़ा

locationअहमदाबादPublished: Dec 26, 2020 11:54:25 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Corona, Gujarat, Ahmedabad, new case

Corona: गुजरात में करीब दो महीने बाद कोरोना के 900 से कम मरीज, 7 ने दम तोड़़ा  -कुल मामले 240995

Corona: गुजरात में करीब दो महीने बाद कोरोना के 900 से कम मरीज, 7 ने दम तोड़़ा -कुल मामले 240995

अहमदाबाद. प्रदेश में शनिवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या 890 रही। इस तरह यह पिछले करीब दो महीने में ऐसा पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 900 से कम दर्ज की गई। इससे पहले गत 2 नवम्बर को 875 मामले दर्ज किए गए थे। उधर एक दिन में कोरोना के चलते सात मरीजों ने दम तोड़ा।
अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या मामलों की संख्या बढकऱ 240995 हो गई है और मौत का आंकड़ा भी 4275 पर पहुंच गया है।
शनिवार को कोरोना के सबसे अधिक नए 185 मरीज अहमदाबाद जिले में पाए गए। अहमदाबाद शहर में भी लगातार चौथे दिन मरीजों की संख्या 200 से कम रही। दीपावली के बाद यह पहली बार है जब अहमदाबाद जिले में नए मरीजों क संख्या 200 से नीचे रही। सूरत जिले में 164 नए मरीज, वडोदरा जिले में 139, राजकोट में 78, गांधीनगर व कच्छ जिले में 29-29 मरीजों की पुष्टि हुई है।
शनिवार को सबसे ज्यादा 4 मौत अहमदाबाद शहर में हुई। वहीं राजकोट व सूरत में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। मेहसाणा जिले में भी एक मरीज की मौत हुई।
10512 एक्टिव मरीज

राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10512 रह गई है। इनमेें से 61 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 10512 की हालत स्थिर बताई जाती है। 24 घंटे में कोरोना के 53539 टेस्ट किए गए हैं। राज्य में अब तक कुल 93, 84, 030 कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार को 1002 मरीजों को डिस्चार्ज दर्शाया गया है जिससे अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 225206 हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में रिकवरी रेट बढकऱ 93.86 फीसदी हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो