राज्य में सबसे ज्यादा 7 मौत Ahmedabad शहर में दर्ज की गई। राजकोट में तीन, वडोदरा भरुच, महेसाणा एवं भावनगर में दो-दो लोगों की मौत हुई है। जबकि सूरत, जामनगर, वलसाड एवं नवसारी जिलों में कोरोना के कारण एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 10345 मरीजों की मौत हो गई।
नए मरीजों में सर्वाधिक 4501 अहमदाबाद जिले में
नए मरीजों में सर्वाधिक 4501 अहमदाबाद जिले में
राज्य में कोरोना के सबसे अधिक नए 4501 मरीज अहमदाबाद जिले में सामने आए हैं, इनमें से शहर के 4405 अहमदाबाद के हैं। वडोदरा जिले में 2395 मरीजों में से शहर के 1871, राजकोट में 1259 में से 1008 तथा सूरत जिले में कुल 708 में से 386 मरीज शहर के हैं। इसके अलावा गांधीनगर शहर में 522 मामले सामने आए ह ैं इनमें से 364 शहर के हैं। अब तक कुल मामले 1120660 हो गए हैं।
वेंटिलेटर पर 300 से अधिक
वेंटिलेटर पर 300 से अधिक
राज्य में गुरुवार को कुल 117884 एक्टिव मरीजों में से वेंटिलेटर पर 304 हैं। जबकि 117580 की स्थिति स्थिर है। गुरुवार को रिकवरी रेट 88.56 फीसदी हो गई है जो पिछले दिनों से आंशिक अधिक है।
एक सप्ताह में हुई मौतें तारीख मौत 21 जनवरी 16
22 जनवरी 15
23 जनवरी 19
24 जनवरी 25
25 जनवरी 28
26 जनवरी 21
२७ जनवरी 22 कुल मौत 1४६
22 जनवरी 15
23 जनवरी 19
24 जनवरी 25
25 जनवरी 28
26 जनवरी 21
२७ जनवरी 22 कुल मौत 1४६