Corona: कोरोना को देखते हुए सरकारी कार्यालयों में चारों शनिवार रहेगा अवकाश
Corona, Gujarat, govt offices, all saturday, closed, CM Vijay Rupani

अहमदाबाद. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार से गुजरात में सरकारी कार्यालयों में महीने के सभी चारों शनिवार को अवकाश रहेगा। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में महीने के सभी चारों शनिवार को अवकाश रहेगा। अभी तक दो शनिवार-रविवार को अवकाश रहता था। लेकिन कोरोना संक्रमण ना फैले उसे देखते हुए सभी चारों शनि-रवि अवकाश का निर्णय किया है। जरूरी काम पर ही लोगों को सरकारी कार्यालयों में जाने की अपील भी सीएम ने की। एपीएमसी में भी भीड़ ना हो उसको ध्यान में रखा जाएगा।
मोरवा हडफ़, गांधीनगर में दिशा-निर्देश के तहत चुनाव
सीएम ने कहा कि गुजरात में मोरवा हडफ़ विधानसभा का उपचुनाव चल रहा है और गांधीनगर महानगरपालिका की चुनाव प्रक्रिया चल रही है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ यहां चुनाव होंगे। तय संख्या में ही लोगों को ही छूट रहेगी।
वेंटिलेटर, आईसीयू बेड पर्याप्त
सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि सभी गंभीर कोरोना मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा। वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की कोई कमी नहीं है। माइल्ड लोगों को भर्ती नहीं किया जाएगा। किसे भर्ती करना है उसका निर्णय चिकित्सक करेंगे। आज भी ३० फीसदी बेड खाली हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज