scriptCorona: गुजरात हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के सरकारी आंकड़ों पर उठाए सवाल | Corona, Gujarat, High court, Govt figures, question | Patrika News

Corona: गुजरात हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के सरकारी आंकड़ों पर उठाए सवाल

locationअहमदाबादPublished: Apr 15, 2021 11:39:35 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Corona, Gujarat, High court, Govt figures, question

Corona: गुजरात हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के सरकारी आंकड़ों पर उठाए सवाल

Corona: गुजरात हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के सरकारी आंकड़ों पर उठाए सवाल

अहमदाबाद. कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों पर सवाल उठाया। मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ व न्यायाधीश भार्गव कारिया की खंडपीठ ने गुुरुवार को संज्ञान याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से कहा कि कोरोना संक्रमण के सरकारी आंकड़े और वास्तविक आंकड़े मेल नहीं खाते।
खंडपीठ ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब दुनिया भर में कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर चल रही थी और गुजरात में केस कम होने लगे थे तब राज्य सरकार ने कोविड अस्पताल और टेस्टिंग बढ़ाने सहित इससे जुड़े पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया। इस वर्ष जनवरी और फरवरी तक स्थिति सुधरती दिख रही थी। तब उस दौरान राज्य सरकार को और ज्यादा कुछ करने की जरूरत है। तब ढाई सौ से 300-350 नए मामले सामने आ रहे थे लेकिन मार्च महीने के मध्य से यह संख्या 400, 500, 700 से लेकर लगातार बढ़ती गई। अब यह संख्या 7410 तक पहुंच चुकी है वहीं मृतकों की संख्या भी 73 तक आ चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो