अहमदाबाद

Corona: गुजरात में कोरोना के नए 1021 मरीज, 6 ने दम तोड़ा, मरीजों की रिकवरी रेट 90 फीसदी पहुंची

Corona, Gujarat, new cases, deaths

अहमदाबादOct 24, 2020 / 09:13 pm

Uday Kumar Patel

Corona: गुजरात में कोरोना के नए 1021 मरीज, 6 ने दम तोड़ा, मरीजों की रिकवरी रेट 90 फीसदी पहुंची

अहमदाबाद. राज्य में शनिवार को कोरोना के नए 1021 मरीज सामने आए वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई। इस तरह राज्य में अब तक कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 66 हजार 254 हो चुकी है। अब तक 3682 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा नए 237 मरीज सूरत जिले में दर्ज किए गए। अहमदाबाद जिले में नए मरीजों की संख्या 177, वडोदरा में 117, राजकोट में 103, जामनगर में 46, गांधीनगर जिले में 30 तथा मेहसाणा जिले में 29 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
शनिवार को सूरत में सबसे ज्यादा 3 मरीजों की मौत हुई। अहमदाबाद जिले में 2 मरीजों ने दम तोड़ा वहीं गाधीनगर जिले में एक मरीज की मौत दर्ज की गई।

प्रदेश में शनिवार को 1013 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह राज्य में अब तक 1 लाख 48 हजार 585 लोगों ने कोरोना को मात दी है। राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है जो शनिवार को 89.37 तक पहुंच चुकी है।
राज्य में एक दिन में 52980 टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 56 लाख 91 हजार 372 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अब तक 5 लाख 28 हजार 678 लोगों को क्वारन्टाइन किया जा चुका है। फिलहाल राज्य में 13987 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 71 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 13916 की हालत स्थिर है।

Home / Ahmedabad / Corona: गुजरात में कोरोना के नए 1021 मरीज, 6 ने दम तोड़ा, मरीजों की रिकवरी रेट 90 फीसदी पहुंची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.