scriptCorona: गुजरात में कोरोना के 1112 नए मरीज, छह महीने में एक दिन में सबसे कम 6 मौत | Corona, Gujarat, new cases, lowest deaths in 6 months | Patrika News

Corona: गुजरात में कोरोना के 1112 नए मरीज, छह महीने में एक दिन में सबसे कम 6 मौत

locationअहमदाबादPublished: Oct 23, 2020 09:50:03 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Corona, Gujarat, new cases, lowest deaths in 6 months

Corona:  गुजरात में कोरोना के 1112 नए मरीज, छह महीने में एक दिन में सबसे कम 6 मौत

Corona: गुजरात में कोरोना के 1112 नए मरीज, छह महीने में एक दिन में सबसे कम 6 मौत

अहमदाबाद. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के नए 1112 मामले सामने आए वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई। इस तरह राज्य में अब तक कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 65 हजार 233 हो चुकी है। अब तक 3676 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा नए 239 मरीज सूरत जिले में दर्ज किए गए। अहमदाबाद जिले में नए मरीजों की संख्या 182, वडोदरा में 121, राजकोट में 107, जामनगर में 55 गांधीनगर जिले में 38 तथा मेहसाणा जिले में 37 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
शुक्रवार को अहमदाबाद और सूरत जिले में दो-दो मरीजों की मौत हुई वहीं गांधीनगर व बनासकांठा जिले में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

प्रदेश में शुक्रवार को 1264 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह राज्य में अब तक 1 लाख 47 हजार 572 लोगों ने कोरोना को मात दी है। राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को यह 89.31 फीसदी रहा जो अब तक सर्वाधिक है। राज्य में एक दिन में 52947 टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 56 लाख 38 हजार 392 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
फिलहाल राज्य में 13985 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 69 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 13916 की हालत स्थिर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो