Corona: गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई लाख पार
Corona, Gujarat, Positive case, 2.5 Lakhs cases

अहमदाबाद. राज्य में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 667 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र ढाई लाख के पार हो चुकी है। राज्य में सामने आए नए 667 मरीजों में से सबसे अधिक 134 अहमदाबाद जिले के हैं। सूरत जिले में 126 नए मरीज, वडोदरा में 117, राजकोट मेें 79, जामनगर, गांधीनगर व मेहसाणा में 16-16 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
उधर राज्य में तीन मरीजों की मौत हुई। इनमें 2 अहमदाबाद शहर और एक मरीज की मौत तापी जिले में हुई। राज्य में अब तक इस संक्रमण के चलते 4335 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 892 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह अब कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या 238114 हो चुकी है। हाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 8149 है। इनमें से 61 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 8088 की हालत स्थिर बताई गई है। अब राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट बढक़र 95.02 फीसदी हो गई है जो अब तक सर्वाधिक है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज