scriptगुजरात में कोरोना: वडोदरा जिला सबसे अधिक संक्रमित | Corona in Gujarat: Vadodara district, positivity rate, infected | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना: वडोदरा जिला सबसे अधिक संक्रमित

टेस्ट कराने वालों में से 24 फीसदी पॉजिटिव
अहमदाबाद में 19 फीसदी से अधिक

अहमदाबादJan 16, 2022 / 09:00 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना: वडोदरा जिला सबसे अधिक संक्रमित

गुजरात में कोरोना: वडोदरा जिला सबसे अधिक संक्रमित

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इन दिनों राज्य में कोरोना का टेस्ट कराने वालों में से 12 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित मिले। जिलों में सर्वाधिक पाजिटिविटी रेट वडोदरा की 24 फीसदी रही। जबकि अहमदाबाद जिले की 19.17 फीसदी है।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के शनिवार के आंकड़ों के अनुसार राज्य भर में किए गए 74611 टेस्ट में से 9177 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई थी। प्रदेश में संक्रमण की यह दर 12 फीसदी से अधिक है। जिलों के आधार पर देखा जाए तो वडोदरा में सबसे अधिक संक्रमण दर रही, यहां टेस्ट कराने वाले हर चार व्यक्ति में से करीब एक एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वडोदरा जिले में एक दिन में किए गए 5325 टेस्ट में से 1298 लोगों (24.37 फीसदी) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव दर के मामले में राजकोट जिला दूसरे (21.57 फीसदी) और अहमदाबाद जिला तीसरे (19.17 फीसदी) स्थान पर रहा। राजकोट जिले में एक दिन में किए गए 2721 टेस्ट में से 587 और अहमदाबाद जिले में 13902 टेस्ट में से 2666 की रिपोर्ट पॅाजिटिव आई थी।
इसके अलावा गांधीनगर जिले में किए गए 1868 टेस्ट में से 320 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में संक्रमण दर 17.13 फीसदी रही। भावनगर जिले में 1777 टेस्ट में से 295 (16.60 फीसदी) की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जामनगर में किए गए 1807 टेस्ट में से 261 अर्थात 14.44 फीसदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसी तरह से नवसारी जिले में पॉजिटिविटी दर 12.10 फीसदी रही। यहां किए गए 1446 टेस्ट में से 175 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सूरत जिले में ओवरऑल गुजरात से कम संक्रमण दर

देखा जाए तो सूरत जिले में ओवरऑल गुजरात से भी कम पॉजिटिव रेट है। शनिवार को जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2497 मरीजों की पुष्टि हुई थी। लेकिन इसके मुकाबले यहां किए गए टेस्ट 21153 (राज्य में किसी एक जिले में सर्वाधिक) थे। जिससे इस जिले की संक्रमण दर 11.80 फीसदी रही, जबकि राज्य की ओवर ऑल दर 12.29 फीसदी थी।
पिछले सप्ताह राज्य की संक्रमण दर थी 8.35 फीसदी

प्रदेश में पिछले सप्ताह अर्थात गत नौ जनवरी को राज्य की ओवर ऑल संक्रमण दर 8.35 फीसदी थी। हाल में यह दर 12 फीसदी के पार पहुंच गई। वडोदरा (24 फीसदी), राजकोट (21.57 पीसदी), अहमदाबाद (19 फीसदी), गांधीनगर (17 फीसदी) और भावनगर जिले की (16.60) ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो