script

सिलवासा में फिर बढ़े कोरोना मरीज

locationअहमदाबादPublished: Nov 20, 2020 07:42:09 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

कोरोना संक्रमण, 8 नए मरीज मिले
 

सिलवासा में फिर बढ़े कोरोना मरीज

सिलवासा में फिर बढ़े कोरोना मरीज

सिलवासा. जिले में कोरोना ने एक बार फिर अचानक दस्तक दी हैं। शुक्रवार को 8 नए मरीज मिलने से प्रशासन का ध्यान एक बार फिर महामारी की ओर गया है। इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से बचाव व उपचार को लेकर प्रभावी कदम उठाए हैं। यह महामारी अनियंत्रित ना हो इसके लिए दुकान, वाणिज्यिक संस्थान, उद्योग, कल-कारखाने, सरकारी दफ्तर, बैंक आदि सभी में नो मास्क नो एंट्री का नियम अनिवार्य कर दिया गया है।
जिले में कोरोना के एक्टिव केस अचानक बढ़कर दो दर्जन के करीब हो गए हैं। रोजाना एक-दो केस आने से कोरोना से अभी तक नियंत्रण में था, लेकिन शुक्रवार को अचानक 8 नए मरीज मिलने से चिकित्सा अधिकारियों में हडकंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग के लिए अच्छी बात यह रही कि इस काल में सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई हैं। यहां लगभग सभी मरीज ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सर्दी बढऩे से कोरोना के केस पुन: बढ़ सकते हैं। इस मौसम में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। जब तक बाजार में दवा नहीं आ जाती है तब तक मास्क ही इस बीमारी से बचाव का साधन है।
……

ट्रेंडिंग वीडियो