राष्ट्रपति के कार्यक्रम से पहले नर्मदा जिले में कोरोना के 23 पॉजिटिव केस
अभी तक 1386 मरीज दे चुके हैं कोरोना को मात

भरुच/नर्मदा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने से पहले नर्मदा जिले में कोरोना के 23 पॉजिटिव केस सामने आए। केवडिया कॉलोनी में कोरोना के सात, गरुडेश्वर में एक, तिलकवाड़ा में तीन, नांदोद तहसील के वडिया गांव में दो, नवागाम में एक कोरोना केस सामने साथ राजपीपला शहर के दौलत बाजार में पांच, जलाराम सोसायटी में एक, पयागा पुलिस लाइन में एक, गुजरात हाउसिंग बोर्ड में एक व राजपीपला में एक मिलाकर कुल 23 पॉजिटिव केस सामने आए। नर्मदा जिले में अभी तक कुल 1386 मरीज कोरोना को मात देकर घर आ चुके हैं। जिले के सात लोगों का इलाज वडोदरा के स्पताल में जारी है।
भरुच जिले में सामने आए कोरोना के 15 केस
भरुच जिले में कोरोना के पंद्रह नए केस सामने आए। भरुच व अंकलेश्वर में पांच-पांच, झगडिया में तीन व वालिया में दो केस सामने आने के बाद कुल केस की संया बढ़कर 2967 पर हो गई। मंगलवार को सोलह लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। अभी तक कुल 2841 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज