scriptयहां कोरोना पस्त, कोविड सेंटर खाली | Corona infection,Corona virus,Covid Center, Silvasa | Patrika News

यहां कोरोना पस्त, कोविड सेंटर खाली

locationअहमदाबादPublished: Dec 02, 2020 01:17:58 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

सिलवासा जिले में 300 से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात

यहां कोरोना पस्त, कोविड सेंटर खाली

यहां कोरोना पस्त, कोविड सेंटर खाली

सिलवासा. जिले के लोगों के जज्बे के आगे कोरोना पस्त होकर पीछे हट रहा है। कोरोना सेंटर में मरीजों की संख्या सिलवासा में सिर्फ 6 रह गई है। अच्छी बात यह है कि बीते दिनों रिकॉर्ड 300 से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है। छोटे से दादरा नगर हवेली में 10 जुलाई के बाद आंकड़े तेजी से बढ़े, लेकिन 21 सितम्बर से रिकवरी रेट लगभग शत-प्रतिशत से अधिक होने से राहत की खबर है। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के कारण कोरोना विदाई की चौैखट पर दिख रहा है।

संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली में अब तक 1619 कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज हुए है, जिसमें 1612 ने कोरोना को पराजित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोरोना से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिले में विभाग 90 हजार से अधिक टेस्टिंग कर चुका है। रणनीति के अनुसार ज्यादा संक्रमण वाले क्षेत्रों पर फोकस करके वहां टेस्टिंग की जा रही है ताकि पॉजिटिव मिलने पर उन्हें अलग करके संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि कोविड-19 के लक्षण दिखाई देने वाले व्यक्ति नि:शुल्क जांच कराने के लिए टेस्टिंग सेंटर पहुंचे। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मेहनत से कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं। सर्दी के कारण उत्तरी भारत में कोरोना केस बढ़े हैं, वहीं क्षेत्र में कोरोना मुक्त होने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लोग कोरोना के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग, बार बार हाथ धोने जैसी सतर्र्कता बरत रहे हैं। इन दिनों बाजारों में ज्यादा भीड़भाड़ नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो