scriptCorona: नए स्ट्रेन ने दिखाए कोरोना के विभिन्न प्रकार के लक्षण, घातक नहीं, लेकिन फैलाव ज्यादा, | Corona, New Strain, various symptoms, Gujarat, India | Patrika News

Corona: नए स्ट्रेन ने दिखाए कोरोना के विभिन्न प्रकार के लक्षण, घातक नहीं, लेकिन फैलाव ज्यादा,

locationअहमदाबादPublished: Mar 27, 2021 01:34:08 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Corona, New Strain, various symptoms, Gujarat, India

Corona: नए स्ट्रेन ने दिखाए कोरोना के विभिन्न प्रकार के लक्षण, घातक नहीं, लेकिन फैलाव ज्यादा,

Corona: नए स्ट्रेन ने दिखाए कोरोना के विभिन्न प्रकार के लक्षण, घातक नहीं, लेकिन फैलाव ज्यादा,

अहमदाबाद. गुजरात के साथ-साथ देश भर में कोरोना संक्रमण अब और ज्यादा फैलता जा रहा है। लेकिन अब नए स्ट्रेन के सामने के बाद अब लक्षणों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।

चिकित्सकों का मानना है कि पहले जहां परिवार में चार पांच में से एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा था लेकिन अब नए स्ट्रेन से परिवार के सभी सदस्यों के संक्रमित होने की आशंका है। इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग काफी जरूरी है। कई विशेषज्ञ यह कह रहे हैं कि ब्रिटेन का नया स्ट्रेन उतना घातक नहीं है लेकिन यह काफी जल्दी से फैलता है।
सिविल अस्पताल स्थित नेत्र अस्पताल की निदेशक हंसाबेन ठक्कर का कहना है कि कोरोना के लक्षणों में आंख आने की बात का कुछ-कुछ मरीजों में पता चला है, लेकिन ऐसा सामान्य तौर पर नहीं दिख रहा है।

आंख आना हो सकता है लक्षण

शुरुआत में भी कोरोना के मरीज में आंख लाल होना या आंसू होने जैसी शिकायतें होती थीं लेकिन अब कुछ ज्यादा बढ़ी है। हालांकि हर मरीज में आंख संबंधित लक्षण नहीं होते फिर भी आंख लाल होना और आंख आना कोरोना होने का एक लक्षण हो सकता है।
डॉ. सोमेश अग्रवाल, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, आंख अस्पताल, अहमदाबाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो