अहमदाबाद

Corona: ग्रामीण इलाकों में कोरोना के नियंत्रण की क्या है योजना

Corona, rural areas, Gujarat, high court,

अहमदाबादMay 18, 2021 / 01:58 am

Uday Kumar Patel

Corona: ग्रामीण इलाकों में कोरोना के नियंत्रण की क्या है योजना

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि शहरी इलाकों में सुविधाएं दिखती हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्थिति सुधरती नहीं दिख रही है। कोर्ट को यह पता चला है कि गांव में हर दिन 4 से 5 लोग मर रहे हैं। लोगों की कोरोना टेस्टिंग भी नहीं की जाती। इसलिए राज्य सरकार की इन इलाकों में कोरोना नियंत्रण की क्या योजना है? प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में किस तरह के मेडिकल स्टाफ हैं? क्या इन जगहों पर पर्याप्त ऑक्सीजन या अन्य आधारभूत सुविधाएं हैं? हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि सिर्फ कागज पर काम नहीं होना चाहिए। रेमडेसिविर इंजेक्शन के मुद्दे पर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार से जवाब मांगा गया।
कोरोना के मुद्दे को लेकर दायर संज्ञान याचिका के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर राज्य सरकार को एक सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 25 मई को रखी गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.