गुजरात में कोरोना के नए 1067 मरीज 13 की मौत
-राज्य में अब तक 87846 संक्रमित

अहमदाबाद. राज्य में सोमवार को पूरे हुए 24 घंटों में कोरोना के नए 1067 मरीजों की पुष्टि हुई है। इस संक्रमण के चलते सूरत में पांच एवं अहमदाबाद में तीन समेत 13 की मौत भी हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87846 हो गई है। जबकि इस वायरस के चलते अब तक 2910 मरीज दम तोड़ चुके हैं। राहत की बात यह है कि रविवार के मुकाबले मरीजों और मृतकों की संख्या में कमी आई है।
गुजरात में इन दिनोंं कोरोना के सबसे अधिक मरीज सूरत में सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी सूरत जिले में 229 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि रविवार (268) की तुलना में ये कम है। सूरत में सोमवार को पांच की मौत भी हो गई है। अहमदाबाद जिले में नए मरीजों की संख्या 165 दर्ज की गई जबकि तीन की मौत भी हुई है। वडोदरा में 120 नए मरीज और दो की मौत हुई है। राजकोट में 98 नए मरीज और दो की मौत हुई है। जामनगर में 86, गांधीनगर में 26 तथा भावनगर में 49 नए मरीजों व एक की मौत की पुष्टि हुई है। इन जिलों समेत राज्य में 1067 मरीज सामने आए हैं। हालांकि ये मरीज रविवार (1101) की तुलना में कम हैं।
राज्य में स्वस्थ होने की दर 80 फीसदी
प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 80 फीसदी बरकरार है। राज्य में अब तक सामने आए 87846 मरीजों में से 70250 कोरोना को मात दे चुके हैं। एक ही दिन में राज्य मेें 1021 मरीज कोरोना मुक्त घोषित किए गए हैं।
एक दिन में 63 हजार से अधिक टेस्ट
प्रदेश में कोरोना के एक ही दिन में 63065 टेस्ट किए गए हैं। जो प्रतिमिलियन प्रतिदिन 970.23 की दर है। प्रदेश में कोरोना के सामने आए कुल मरीजों में से फिलहाल 14686 मरीज एक्टिव हैं। इनमें से 75 वेंटीलेटर पर हैं जबकि 14611 की हालत स्थिर है। सोमवार तक 70250 को अब तक छुट्टी दी जा चुकी है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज