scriptगुजरात में कोरोना के 1137 और मरीज, नौ की मौत | Corona's new 1137 patients, nine dead in Gujarat | Patrika News

गुजरात में कोरोना के 1137 और मरीज, नौ की मौत

locationअहमदाबादPublished: Oct 21, 2020 08:08:59 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

-कुल मामले 162985 , अब तक 3663 की मृत्यु

गुजरात में कोरोना के 1137 और मरीज, नौ की मौत

गुजरात में कोरोना के 1137 और मरीज, नौ की मौत

अहमदाबाद. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के नए 1137 मरीजों की पुष्टि हुई है और नौ की मौत हो गई। जिससे अब तक कोरोना के कुल केस 162985 हो गए हैं, इनमें से 3663 की मौत हो चुकी है और 145107 स्वस्थ हो गए हैं। बुधवार को पूरे हुए चौबीस घंटों में 1180 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
राज्य में सामने आए 1137 कोरोना के मरीजों में से सबसे अधिक 239 सूरत जिले के हैं। अहमदाबाद जिले में 177 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। वडोदरा में 118, राजकोट में 110, जामनगर में 65 तथा गांधीनगर जिले में 46 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। 24 घंटों में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले नौ में से सूरत जिले के सबसे अधिक तीन हैं। अहमदाबाद में दो जन की मौत हो गई जबकि बनासकांठा, भरुच, गिरसोमनाथ एवं वडोदरा में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
89 फीसदी से अधिक हुई रिकवरी रेट
गुजरात में कोरोना की रिकवरी रेट 89.3 फीसदी हो गई है, जो अब तक की सबसे अधिक है। प्रदेश में अब तक कोरोना के पॉजिटिव कुल 162985 मरीजों में से 145107 ठीक हो गए हैं। एक दिन में 1180 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। फिलहाल राज्य में 14215 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से गंभीर हालत में 75 हैं जो वेंटीलेटर पर हैं। स्टेबल मरीजों की संख्या 14140 हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो