अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना के नए 971 पॉजिटिव मरीज, पांच की मौत

181670 हुए कुल मामले

अहमदाबादNov 09, 2020 / 10:22 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में कोरोना के नए 971 पॉजिटिव मरीज, पांच की मौत

अहमदाबाद. गुजरात में सोमवार को 24 घंटे में नए 971 मरीजों की पुष्टि हुई है और पांच की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 181670 हो गए है। इस वायरस के चलते कुल मृतांक भी 3768 पर पहुंच गया है। एक दिन में 993 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।
राज्य में सोमवार को पूरे हुए 24 घंटों में सबसे अधिक 189 कोरोना पॉजिटिव सूरत जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा अहमदाबाद जिले में 183, वडोदरा जिले में 129 राजकोट में 90 , गांधीनगर में 39 तथा जामनगर जिले में 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिन पांच मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक अहमदाबाद और राजकोट जिले के दो-दो हैं। इसके अलावा महेसाणा जिले में एक मरीज की मौत हो गई।
12313 मरीज एक्टिव
राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12313 दर्ज की गई। इनमें से 64 वेंटीलेटर पर और 12249 मरीज स्टेबल बताए गए हैं। सोमवार को रिकवरी रेट 91.15 फीसदी हो गई। एक दिन में 913 मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ ही कोरोना को मात देने वालों की संख्या 165589 हो गई है।

Home / Ahmedabad / गुजरात में कोरोना के नए 971 पॉजिटिव मरीज, पांच की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.