अहमदाबाद

कोरोना से निपटने के लिए कथावाचक मोरारी बापू देंगे एक करोड़

corona test, Morari bapu, oxygen, beds, hospitals, Gujarat government: अस्पतालों में होगी ऑक्सीजन, बेड्स की व्यवस्था

अहमदाबादApr 24, 2021 / 09:18 am

Pushpendra Rajput

कोरोना से निपटने के लिए कथावाचक मोरारी बापू देंगे एक करोड़

अहमदाबाद. कथावाचक मोरारी बापू ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है। इस राशि में राजुला, महुवा सावरकुंडला और तलाजा तालुका को पच्चीस- पच्चीस लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
कोरोना महामारी के विकट हालातों का सामना करने तथा कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए मोरारी बापू ने तलगाजरडा चित्रकूट धाम हनुमानजी के प्रसाद और तुलसी प्रसाद के तौर पर पांच लाख रुपए चेक देने की भी घोषणा की है। इसके अलावा सावरकुंडला, महुवा, तलाजा, राजुला और भावनगर में मरीजों के लिए 25-25 लाख रुपए समेत एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
बापू ने कहा कि व्यासपीठ के प्रति लोगों में अपार श्रद्धा और भरोसा है। मौजूदा विकट स्थिति में मुझे विश्वास है कि सभी मिलकर इस राशि से सेवाप्रवृत्तियों को गति देंगे। यह राशि प्रत्येक जिले में जागरूक व्यक्ति और सेवाभावी चिकित्सक के साथ कमेटी बनाई जाएगी। इस राशि का उपयोग राहत कार्यों में किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.