scriptCorona: गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्या तैयारी है? | Corona, Third wave, Gujarat high court, State govt | Patrika News

Corona: गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्या तैयारी है?

locationअहमदाबादPublished: May 18, 2021 01:56:00 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Corona, Third wave, Gujarat high court, State govt

Corona: गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्या तैयारी है?

Corona: गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्या तैयारी है?

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार के पास क्या तैयारियां है? राज्य सरकार के पास दवाओं का कितना स्टॉक है। ऑक्सीजन की क्या उपलब्धता है। आधारभूत सुविधाएं कितनी बढ़ाई गई हैं? कोरोना से जुड़े मुद्दे पर जारी संज्ञान याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश बेला त्रिवेदी व न्यायाधीश भार्गव डी कारिया की खंडपीठ ने सोमवार को राज्य सरकार से यह सवाल किए। यह कहा गया कि यदि अभी इंजेक्शन, दवाओं व ऑक्सीजन की कमी है तो कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए क्या किया जा रहा है?
वैक्सीनेशन रोकने का कोई मतलब नहीं

हाईकोर्ट ने कहा कि चक्रवात को लेकर अधिकारी व्यस्त हैं तो इसे लेकर वैक्सीनेशन रोकने का कोई मतलब नहीं है। चक्रवात आना है और कुछ इलाके इससे प्रभावित होंगे। इस कारण पूरे राज्य में वैक्सीनेशन नहीं रोकी जानी चाहिए। खंडपीठ ने हेल्थ वर्कर के साथ-साथ नारी संरक्षण गृह, रिमाण्ड होम, वृद्धाश्रमों में वैक्सीनेशन पर जोर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो