scriptगुजरात में कोरोना टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 448153 को लगाए टीके | Corona vaccination in Gujarat, 448153 vaccinated in a day | Patrika News

गुजरात में कोरोना टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 448153 को लगाए टीके

locationअहमदाबादPublished: Jun 23, 2021 08:27:25 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अहमदाबाद में 55523 को लगाई वैक्सीन
अब कुल डोज की संख्या 23457715
 
 

गुजरात में कोरोना टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 448153 को लगाए टीके

गुजरात में कोरोना टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 448153 को लगाए टीके

अहमदाबाद. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य में टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है। बुधवार को एक ही दिन में गुजरात में 448153 नागरिकों को पहले और दूसरे डोज की वैक्सीन दी गई है। इनमें अहमदाबाद जिले के 55523 हैं। इसके साथ ही
गुजरात में अब तक 23457715 (2.34 करोड़ से अधिक) डोज दे दिए गए हैं। इनमें पहले डोज लेने वालों की संख्या 18429864 (1.84 करोड़ से अधिक ) हो गई। राज्य में दूसरा डोज लेने वालों की संख्या भी 5027851 हो गई है। प्रदेश में बुधवार को 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के 296255 ने कोरोना का पहला डोज लिया जबकि 13896 ने दूसरा डोज लिया है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 77764 ने पहला और 49312 ने दूसरा डोज लिया। हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर ने पहले डोज के रूप में 1186 ने पहले तथा 9840 ने दूसरे डोज की वैक्सीन ली। राज्य में गत 16 जनवरी के बाद से अब तक वैक्सीन लेने वालों में से किसी को वैक्सीन का गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होने का दावा भी किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो