scriptइस अस्पताल में 500 कोरोना वैक्सीन का होगा ट्रायल….???? | corona vaccine, trail, hospital, Corona pandemic, gandhinagar news, | Patrika News

इस अस्पताल में 500 कोरोना वैक्सीन का होगा ट्रायल….????

locationअहमदाबादPublished: Nov 25, 2020 10:35:13 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

स्वस्थ व युवा स्वयंसेवकों को चुना जाएगा ट्रायल के लिए: corona vaccine, trail, hospital, Corona pandemic, gandhinagar news

इस अस्पताल में 500 कोरोना वैक्सीन का होगा ट्रायल....????

इस अस्पताल में 500 कोरोना वैक्सीन का होगा ट्रायल….????

गांधीनगर. उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief minister) नितिन पटेल ने कहा है कि दुनिया कोरोना वायरस (corona virus) की वैक्सीन (Vaccine) की आतुरता से इंतजार रही है। कई निजी और सरकारी इकाइयां वैक्सीन की शोध में लगी हैं। ऐसे में भारत बायोटेक कंपनी ने कोरोना वैक्सीन की शोध कर उसे तैयार करने का प्रयास किया है। मौजूदा समय में इसका ट्रायल देशभर में चल रहा है। गुजरात में भी अहमदाबाद स्थित सोला सिविल अस्पताल (hospital) में भी 500 वैक्सीन का ट्रायल होगा। फिलहाल ये वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज (cold storage) में रखी गई हैं। स्वस्थ, और युवा स्वयंसेवकों को वैक्सीन के ट्रायल के लिए चुना जाएगा। इसके लिए पंजीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग (deparment) के विशेषज्ञ चिकित्सक वैक्सीन से संबंधित सभी प्रकार के प्रशिक्षण देने के लिए सोला सिविल अस्पताल आएंगे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में ही वैक्सीन के लिए कमेटी बनेगी और अन्य चिकित्सकों को भी प्रशिक्षण देकर सभी चुनौतियों और मानदंडों से सुसज्जित किया जाएगा। वैक्सीन के लिए ट्रायल के लिए स्वयंसेवकों को माह में वैक्सीन के दो डोज दिए जाएंगे। एक डोज देने के बाद उनकी लगातार निगरानी की जाएगी। वैक्सीन के चलते उनके शरीर में कोई बदलाव या उसका असर हो तो उसकी निगरानी की जाएगी। वैक्सीन से शरीर में होने वाले नुकसान या फायदे को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सक निगरानी रखेंगे। एक वर्ष तक देश के अलग-अलग राज्यों में इस वैक्सीन का ट्रायल होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों, पूर्णत: स्वच्छ बुजुर्ग, स्वयंसेवक, स्वास्थ्यकर्मियों पर वैक्सीन का ट्रायल कर परिणामों की जांच की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो