Ahmedabad : भाईपुरा के हरिपुरा में सब्जी बेचने वाले २१ कोरोना पॉजिटिव
एक साथ एक ही क्षेत्र में आई रिपोर्ट से हरकत में प्रशासन

अहमदाबाद. शहर में कोरोना वायरस के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। हाटकेश्वर-भाईपुरा के हरिपुरा इलाके में एक साथ ही सब्जी एवं फल विक्रेता २१ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे प्रशासन में भी भगदड़ मच गई है। इलाके में पहुंचे उच्चअधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उचित कदम उठाए हैं। संक्रमित मिले लोगों के संपर्क में आने वाले करीब सौ लोगों को क्वारेंटाइन के लिए भी ले जाया गया है।
शहर में पिछले कुछ दिनों से सुपर स्प्रेडर की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके अन्तर्गत हरीपुरा में की गई रिपोर्ट में सब्जी विक्रेताओं (अधिकांश ठेले के माध्यम से सब्जी-फल बेचने वाले) २१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक ही जगह पर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के कारण मनपा प्रशासन में हरकत में आ गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा फायरब्रिगेड की टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर क्लस्टर, कीटनाशक छिड़काव व क्वारेंटाइन की कार्रवाई की हैं। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले करीब सौ लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज