scriptकोरोना वायरस से लॉकडाउन से सुधरी हवा की गुणवत्ता | Corona virus, AQI, Ahmedabad | Patrika News

कोरोना वायरस से लॉकडाउन से सुधरी हवा की गुणवत्ता

locationअहमदाबादPublished: Jun 05, 2020 10:30:32 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

गत जनवरी माह के मुकाबले एयर क्वालिटी इंडेक्स में आया भारी सुधार

कोरोना वायरस से लॉकडाउन से सुधरी हवा की गुणवत्ता

कोरोना वायरस से लॉकडाउन से सुधरी हवा की गुणवत्ता

अहमदाबाद. कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉक डाउन के बाद अब तक हवा की गुणवत्ता काफी बेहतर हो गई है। विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को अहमदाबाद शहर का ऑवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) मात्र 78 रहा जबकि गत जनवरी माह के पहले सप्ताह में 200 के आसपास पहुंच गया था। शहर के पिराणा में तो उस दौरान 300 के पार तक एक्यूआई दर्ज किया गया।
भारत सरकार के भू विज्ञान संचालिच सफर इंडिया एयर क्वालिटी सर्विस के अनुसार फिलहाल देशभर में लगभग सभी जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छी स्थिति में है। अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को ओवर ऑल एक्यूआई 78 था जो जनवरी के प्रथम सप्ताह में 200 के आसपास था। शुक्रवार को अहमदाबाद के पिराणा में एक्यूआई 70 था जो जनवरी माह में 311 था। इसी तरह से रखियाल में शुक्रवार को 72 दर्ज किया गया। जनवरी माह में रखियाल का 191 एक्यूआई रहा। रायखड़ क्षेत्र में 109 के मुकाबले जनवरी में 240, गिफ्ट सिटी में 77 के मुकाबले 146 और एयरपोर्ट पर 68 के मुकाबले 189 एक्यूआई दर्ज किया गया था। इस तरह से शुक्रवार को शहरभर में एक्यूआई बेहतर स्थिति में रहा।
फिलहाल अच्छी स्थिति
फिलहाल सभी जगहों पर एक्यूआई की स्थिति अच्छी है। सफर के अनुसार शून्य से पचास एक्यूआई अच्छी श्रेणी में आता है। जबकि 51 से 100 सेटिसफेक्ट्री, 101 से 200 तक मॉडरेट माना जाता है। जिसमें स्वास्थ्य के लिए रिस्क शुरू हो सकता है। 200 से 300 के बीच एक्यूआई खराब स्थिति में होता है। 300 से अधिक एक्यूआई बेहद खराब माना जाता है।
दिल्ली समेत चार शहरों में जनवरी और जून के प्रथम सप्ताह में एक्यूाआई की स्थिति इस प्रकार रही।
शहर का नाम जनवरी जून
अहमदाबाद 190 78
मुंबई 208 25
दिल्ली 218 87
पुणे 172 33

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो