scriptCorona Virus के चलते चीन में फंसे गुजराती विद्यार्थियों के अभिभावकों-परिजनों के लिए कंट्रोल रूम | Corona Virus, China, Gujarat Students, Guradians, Control room | Patrika News

Corona Virus के चलते चीन में फंसे गुजराती विद्यार्थियों के अभिभावकों-परिजनों के लिए कंट्रोल रूम

locationअहमदाबादPublished: Jan 28, 2020 06:12:20 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Corona Virus, China, Gujarat Students, Guradians, Control room

Corona Virus के चलते चीन में फंसे गुजराती विद्यार्थियों के अभिभावकों-परिजनों के लिए कंट्रोल रूम

Corona Virus के चलते चीन में फंसे गुजराती विद्यार्थियों के अभिभावकों-परिजनों के लिए कंट्रोल रूम

गांधीनगर. चीन में कोरोना वायरस के चलते फंसे गुजरात के विद्यार्थियों की मदद के लिए गुजरात सरकार सामने आई है। गुजराती विद्यार्थियों से जुड़ी जरूरी मदद के लिए राज्य सरकार ने कंट्रोल रूम आरंभ किया है। इस कंट्रोल नंबर और मोबाइल नंबर पर चीन में रहने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक व परिजन संपर्क कर सकते हैं।
ये नंबर हैं: 079-२३२५१९०० (कंट्रोल रूम नंबर), ९९७८४०५७४१, ९०९९०१६२१३ (उप कलक्टर), ९९७८४०५७४३ (तहसीलदार)। इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
अभिभावकों व परिजनों को अपने बच्चों को चीन से गुजरात वापस लाने के लिए गुजरात राज्य के स्टेट इमजरेंसी ऑपरेशन सेन्टर-गांधीनगर का संपर्क करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के मुख्य सचिव से चीन में फंसे गुजराती विद्याॢथयोों के लिए पूरा प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए है।
चीन में फंसे इन विद्यार्थियों के गुजरात वापस लौटने पर जरूरत पडऩे पर उचित उपचार व परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग में डॉ उमंग मिश्रा (९८७९५४९५१६) तथा 079-२३२५०८१८ से इन नंबरों पर संपर्क कर स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था प्राप्त की जा सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो