scriptGujarat: कोरोना का संक्रमण रोकने अहमदाबाद के पांच इलाके कलस्टर क्वारन्टाइन घोषित | Corona virus, Cluster Quarantine, Ahmedaabad, Gujarat | Patrika News

Gujarat: कोरोना का संक्रमण रोकने अहमदाबाद के पांच इलाके कलस्टर क्वारन्टाइन घोषित

locationअहमदाबादPublished: Apr 05, 2020 12:09:46 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Corona virus, Cluster Quarantine, Ahmedaabad, Gujarat

Gujarat: कोरोना का संक्रमण रोकने अहमदाबाद के पांच इलाके कलस्टर क्वारन्टाइन घोषित

Gujarat: कोरोना का संक्रमण रोकने अहमदाबाद के पांच इलाके कलस्टर क्वारन्टाइन घोषित

अहमदाबाद. शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुजरात में सबसे ज्यादा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अहमदाबाद महानगरपालिका ने शहर के पांच इलाकों को कलस्टर क्वारइन्टाइन कर दिया है। इन इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इनमें पांच आवासीय साोसाइटी के 493 परिवार शामिल हैं। इनमें जमालपुर के दो कलस्टर तथा दरियापुर, रखियाल, दाणीलीमडा का एक-एक कलस्टर शामिल है। जमालपुर वार्ड के दो कलस्टर में अलीफ अपार्टमेंट और क्रिस्टल अपार्टमेंट हैं। अलीफ अपार्टमेंट इस्माइल पीर की दरगाह के पास स्थित अलीफ अपार्टमेंट में 50 घरों में 250 लोग हैं। वहीं शाहपुर रंगीला पुलिस चौकी के पीछे क्रिस्टल अपार्टमेंट में 27 घरों में 78 लोग हैं।
उधर दरियापुर वार्ड में कालूपुर स्थित मातावाली पोल में 250 घरों में एक हजार लोग हैं। रखियाल वार्ड के गुजरात हाउसिंग बोर्ड स्थित 16 घरों में 124 लोग हैं तथा दाणीलीमडा वार्ड में शफी मंजिल के पास 150 घरों में 800 लोग हैं। इन 493 घरों के 2252 लोगों को होम क्वारन्टाइन किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो