scriptकोरोना मुक्त की ओर बढ़ता दानह | Corona virus, Dadra Nagar Haveli, corona free | Patrika News

कोरोना मुक्त की ओर बढ़ता दानह

locationअहमदाबादPublished: Oct 18, 2020 12:24:53 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

कोरोना वायरस : एक्टिव मामले घटकर 35 रह गए

कोरोना मुक्त की ओर बढ़ता दानह

कोरोना मुक्त की ओर बढ़ता दानह

सिलवासा. दादरा नगर हवेली में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट जारी है। प्रशासन की जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 35 रह गए हैं। अब तक 1507 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैंं। शनिवार को कोरोना संक्रमण के तीन मरीज मिले हैं। इसमें दो मरीज इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस तथा एक मरीज हाई रिस्क कंटेंट के संपर्क में आने से बताया गया है। जिले में कुल 46 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं। सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन एसएमसी क्षेत्र में 26 हैं। गांवों की बात करें तो नरोली में 3, सामरवरणी में 4, खानवेल में 5, आंबोली में 4, दपाड़ा, दादरा, रखोली, खेरड़ी में एक-एक कंटेनमेंट जोन फिलहाल हैं।
हाट बाजार से कोरोना संक्रमण का खतरा

सिलवासा. शहर में साप्ताहिक बाजार चालू होने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा हैं। हाट बाजार में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही हैं, वहीं अधिकांश लोग मास्क व सैनेटाइज का उपयोग भी नहीं करते। भारी भीड़ के कारण हाट बाजार के व्यापारियों ने डॉन होटल के पिछवाड़े, वृंदावन सोसायटी, सुन्दरवन सोसायटी, बोगनविल्ला, भुरकुड़ फलिया व कोर्ट के आसपास बसे आबादी विस्तार में फैल गया है, जिससे यहां रहने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। वृंदावन पार्क सोसायटी के अध्यक्ष सीएम पारेख ने सिलवासा नगर परिषद के सीओ मोहित मिश्रा को पत्र देकर अवगत कराया है कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए साप्ताहिक बाजार को अन्यत्र स्थानांतरण करने की जरूरत हैं। इस बाजार के कारण यहां गंदगी और शोर प्रदुषण बढ़ गया है। अधिकांश व्यापारी सड़कों के किनारे डंडे-तंबू में दुकानें लगाते हैं, जिससे सड़क पर चलने के लिए भी जगह नहीं बचती हैं। साप्ताहिक बाजार में चोर-उच्चकों से सोसायटियों के लोग परेशान हैं। इस बाजार के कारण कईयों ने भंगार के गोदाम शुरू कर दिए हैं। इन भंगार अड्डों पर रबर, वायर केबल, ऑयल वेस्ट आदि जलाते हैं, जिससे आसपास के विस्तार की वायु में जहर फैल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो