scriptCorna virus: अन्य राज्यों में फंसे गुजराती लोगों के लिए संबंधित राज्यों खाने-पीने-रहने की व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर | Corona virus, Gujarati people, other states, lodging, food, Helpline | Patrika News

Corna virus: अन्य राज्यों में फंसे गुजराती लोगों के लिए संबंधित राज्यों खाने-पीने-रहने की व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर

locationअहमदाबादPublished: Mar 27, 2020 10:49:34 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Corona virus, Gujarati people, other states, lodging, food, Helpline

Corna virus: अन्य राज्यों में फंसे गुजराती लोगों के लिए संबंधित राज्यों खाने-पीने-रहने की व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर

Corna virus: अन्य राज्यों में फंसे गुजराती लोगों के लिए संबंधित राज्यों खाने-पीने-रहने की व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर

गांधीनगर. कोरोना वायरस की परिर्स्थिति को देखते हुए गुजरात सरकार ने लॉकडाउन की स्थिति में अन्य राज्यों में फंसे गुजरात के लोगों के लिए संबंधित राज्यों में ही रहने -खाने की व्यवस्था का अहम निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कोर कमेटी की इस बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने यह बताया कि गुजरात के जो यात्री अन्य राज्यों में फंस गए हैं, उन्हें वहां रहने-खाने की कोई असुविधा नहीं होने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का अहम निर्णय किया है। कुमार के मुताबिक अन्य राज्यों में फंसे ऐसे परिवार गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं।
रूपाणी के अन्य राज्यों में फंसे हुए यात्रियों के भोजन और आवास की व्यवस्था के लिए उस राज्य के संबंधित स्थान के जिला प्रशासन और गुजराती समाज के सहयोग के लिए गुजरात सरकार समन्वय करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो