
कोरोना वायरस की दहशत: पर्यटकों के लिए रानी की वाव 31 मार्च तक बंद
हिम्मनगर/अहमदाबाद. कोरोनावायरस की दहशत को देखते हुए देश भर के साथ-साथ गुजरात के जाने-माने पर्यटक स्थलों को आगामी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इनमें पाटण स्थित रानी की वाव, अहमदाबाद के आस्टोडिया स्थित रानी सिप्री की मजिस्द व अहमदाबाद के ही रिलीफ रोड स्थित जामा मजिस्द सहित अन्य पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है। रानी की वाव यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है। इसे देखने देश विदेश से काफी संख्या में लोग आते हैं। इन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ होती है। इसलिए कोरोना वायरस को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस की दहशत को देखते हुए पाटण शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध रानी की वाव को पर्यटकों के लिए आगामी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
रानी की वाव के संरक्षण अधिकारी ने बताया कि टिकट बुकिंग को फिलहाल 31 मार्च तक के लिए रोक दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक रानी की वाव देखने के लिए देश-विदेश से रोजाना करीब एक हजार पर्यटक आते हैं। भारतीय पर्यटकों के लिए जहां टिकट का दर 40 रुपए रखा गया है वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए यह 200 रुपए रखा गया है। इस तरह प्रति महीने पुरातत्व विभाग को करीब 40 हजार की आय होती है।
Published on:
19 Mar 2020 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
