script

Ahmedabad: कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 140 फीसदी बढ़ी

locationअहमदाबादPublished: May 22, 2020 10:36:55 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अहमदाबाद में पिछले 15 दिनों में…दो सप्ताह 15 से बढ़कर हुई 38 फीसदी

Ahmedabad: कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 140 फीसदी बढ़ी

Ahmedabad: कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 140 फीसदी बढ़ी

अहमदाबाद. राज्य में सबसे अधिक कोरोना के मरीजों वाले अहमदाबाद शहर में पिछले 15 दिनों से रिकवरी रेट 140 फीसदी तक बढ़ गई है। गुजरात की रिकवरी दर भी बढ़ी है। तेजी से रिकवरी रेट के मामले में अहमदाबाद देश की तुलना में तीन गुना अधिक है।
अहमदाबाद के कोविड इन्चार्ज डॉ. राजीव गुप्ता( आईएएस) की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संबंधित आयोजित समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी गई। बैठक में मनपा आयुक्त मुकेश कुमार एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। डॉ. गुप्ता ने बताया कि गत 5 मई को अहमदाबाद में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 15.85 फीसदी थी। जबकि गुजरात की 22.11 और देश की दर 28.62 फीसदी थी। अर्थात अहमदाबाद और गुजरात से अधिक रिकवरी रेट देश की थी। उन्होंने बताया कि उसके 15 दिन बाद गुरुवार तक अहमदाबाद शहर में रिकवरी दर 15.85 से बढ़कर 38.1 फीसदी तक पहुंच गई, जो 140 फीसदी अधिक है। वहीं गुजरात की 22.11 फीसदी से बढ़कर 42.51 फीसदी और देश की 28.62 फीसदी से बढ़कर 41.06 फीसदी रिकवरी रेट पहुंची है। पन्द्रह दिनों में जहां अहमदाबाद की रिकवरी दर 140 फीसदी बढ़ी है वहीं गुजरात की 92 और देश की 43 फीसदी बढ़ी है।
समय रहते टेस्ट होने से मिले अच्छे परिणाम
डॉ. गुप्ता ने बताया कि रिकवरी रेट बढऩे का सबसे बड़ा कारण समय से जांच और उपचार है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ज्यादा टेस्ट किए हैं और गंभीर स्थिति तक पहुंचने से पहले मरीज का उपचार शुरू होने से यह सफलता हांसिल हो रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो