
कोरोना वायरस को लेकर सोमनाथ महादेव मंदिर में लाइट एंड साउंड शो बंद
प्रभास पाटण. कोरोना वायरस के चलते विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मंदिर में अगले आदेश तक लाइट एंड साउंड शो बंद कर दिया गया है। सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी व सदस्य सचिव प्रवीण लेहरी तथा महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा ने प्रतिदिन की समीक्षा करते हुए कई कदम उठा रहे हैं। सोमनाथ मंदिर के इतिहास व कथा को लेकर दृश्य-श्रव्य शो में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालू व पर्यटक एकत्र होते थे, लेकिन इसे अब बंद कर दिया गया है। इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी बंद कर दी गई है।
आरती के पूरे समय दर्शन पर रोक
इतना ही नहीं, सोमनाथ मंदिर में प्रवेश करने के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सिर्फ बेरिकेड वाली एक ही पंक्ति की व्यवस्था है। दर्शन करने के बाद श्रद्धालु जाने वाले मार्ग से प्रस्थान करना होगा। किसी भी श्रद्धालु को दर्शन के अलावा मंदिर में देर तक बैठने नहीं देने या देर तक रेलिंग के सहारे खड़े नहीं रहने के लिए विशेष रेलिंग व बेरिकेड लगा दिए गए हैं। इस तरह श्रद्धालुओं को ज्यादा देर तक खड़े या बैठे रहने की जगह उलब्ध नहीं है। उधर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोमनाथ मंदिर में सुबह, दोपहर व संध्या में आरती के दौरान श्रद्धालुओं को पूरे समय दर्शन करने पर रोक लगा दी गई है।
चंदन या भस्म स्पर्श कर नहीं लगाने का निर्देश
पूजा विधि के दौरान श्रद्धालुओं को चंदन या भस्म स्पर्श कर नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है। ट्रस्ट के अतिथि गृहों का बुकिंग ऑफिस पर कोरोना वायसर की जनजागरूकता को लेकर बोर्ड-बैनर लगा दिए गए हैं। सभी स्टाफ को मास्क पहन कर ही ड्यूटी करने को कहा गया है।
Published on:
18 Mar 2020 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
