scriptCoronavirus: अहमदाबाद में 2 महीनों में कम मरीज, सूरत में रिकॉर्ड मरीज | Coronavirus, Ahmedabad, Surat, Positive cases | Patrika News

Coronavirus: अहमदाबाद में 2 महीनों में कम मरीज, सूरत में रिकॉर्ड मरीज

locationअहमदाबादPublished: Jun 27, 2020 09:48:24 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Coronavirus, Ahmedabad, Surat, Positive cases

Today Corona cases in Chhattisgarh

Today Corona cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज 40 पॉजिटिव केस आए सामने, 52 मरीजों ने कोरोना को दी मात

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना का संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। राज्य में शनिवार को अहमदाबाद जिले में 211 नए मामले पाए गए। यह दो महीनों में सबसे कम मामले हैं। उधर सूरत में अब तक की सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या पाई गई है। इस जिले में 184 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले एक दिन में सूरत में 182 मामले दर्ज किए गए थे। वडोदरा में 47 नए मामले पाए गए।
इस तरह अहमदाबाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 20269 हो चुकी है। सूरत में यह संख्या 4242 हो चुकी है और वडोदरा जिले में अब तक 2121 कोरोना मरीज हो चुके हैं।
रिकवरी, डबलिंग रेट बढ़े, डेथ रेट में कमी

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कहा गया है कि राज्य में पिछले एक सप्ताह में रिकवरी रेट (मरीजों के ठीक होने) में वृद्धि हुई है जबकि मौतों की दरों में कमी आई है।
पहले रिकवरी रेट 69.40 फीसदी थी जो बढ़कर 73.08 फीसदी हो गई है।
उधर मरीजों के दुगने होने के दिन (डबलिंग रेट) में वृद्धि दर्ज की गई है। 15 दिन पहले डबलिंग रेट 15 दिनों का था जो अब बढ़कर 28 दिनों का हो गया है। राज्य में मरीजों की मौत पहले 6.25 फीसदी थी जो गत सप्ताह 3.88 रह गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो