scriptCoronavirus: गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में चार हिरासत में, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मामला | Coronavirus, Amit Shah, Home Minister, 4 detained, health | Patrika News

Coronavirus: गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में चार हिरासत में, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मामला

locationअहमदाबादPublished: May 09, 2020 06:41:14 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Coronavirus, Amit Shah, Home Minister, 4 detained, health

Coronavirus: गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में चार हिरासत में, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मामला

Coronavirus: गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में चार हिरासत में, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मामला

अहमदाबाद. शहर क्राइम बांच ने सोशल मीडिया के मार्फत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाने वाले के मामले में शिकायत दर्ज करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने शनिवार को कहा कि क्राइम ब्रांच के यह ध्यान में आया कि केन्द्रीय गृह मंत्री शाह के नाम का उपयोग कर उनके नाम से एक पोस्ट बनाई गई और उसे अलग-अलग ग्रुपों में डाला गया। इस पोस्ट को पब्लिश करने और आगे बढ़ाने में चार लोगों भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि इन चारों आरोपियों में-फिरोज खान जफर खान पठाण, सरफाराज अब्दुल मजिद मेमण (दोनों अहमदाबाद निवासी) और सज्जाद अली बच्चू भाई नायाणी व सिराज हुसैन महमद अली वीराणी (दोनों भावनगर निवासी)-शामिल हैं।
तोमर के मुताबिक कोरोना के समय में युद्ध जैसी परिस्थिति हैं और ऐसी स्थिति में गलत समाचार सोशल मीडिया में अफवाह फैलान अपराध है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने किस एप का यूज कर किस तरह से पोस्ट को आगे बढ़ाया है, रिट्वीट किया है, किसकी क्या भूमिका रही है, इसे लेकर जांच जारी है। इस संबंध में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज की गई है। जांच के दौरान यह सभी तथ्य बाहर आए हैं।
उन्होंने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ सूचना तकनीक (आईटी)अधिनियम की धारा 66 सी और 66डी तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 419 के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
इससे पहले शाह ने एक बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाया जा रहा है। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और किसी भी तरह की बीमारी से नहीं जूझ रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो