Coronavirus: बोटाद में कोरोना के तीन और मामले, राजकोट में तीन दिन के बाद 3 नए मामले
Coronavirus, Botad, Rajkot, Gujarat

राजकोट. बोटाद शहर में कोरोना पॉजिटिव के तीन और मामले सामने आए। जिला कलक्टर विशाल गुप्ता ने बताया कि तीन नए मामलों में शहर में वोरावाड में रहने वाले 45 वर्षीय, 55 वर्ष व 57 वर्ष के तीन पुरुषों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस तरह बोटाद जिले में कुल कोरोना पॉजटिव मरीजों की संख्या अब 33 हो चुकी है। इस जिले में कोरोना से एक मौत भी हो चुकी है।
राजकोट में तीन दिन के बाद 3 नए मामले
राजकोट. राजकोट शहर में तीन दिन के विराम के बाद रविवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए। ये तीनों माता-पिता व पुत्र हैं।
महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को समरस होस्टल में क्वारन्टाइन किए गए 11 लोगों का नमूना लिया गया था। इनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनमें 42 वर्षीय पुरुष, उसकी 38 वर्षीय पत्नी और दोनों का 16 वर्ष का पुत्र शामिल है। ये तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे। इस तरह शहर-जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 62 हो गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज