scriptCoronavirus: गुजरात में 24 घंटे में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत | Coronavirus, Gujarat, deaths, Ahmedabad | Patrika News

Coronavirus: गुजरात में 24 घंटे में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

locationअहमदाबादPublished: May 29, 2020 12:50:54 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Coronavirus, Gujarat, deaths, Ahmedabad

Coronavirus: गुजरात में 24 घंटे में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

Coronavirus: गुजरात में 24 घंटे में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना से 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें सबसे ज्यादा 16 मरीजों की मौत अहमदाबाद जिले में और वडोदरा में तीन मरीजों की मौत हुई। कच्छ, पाटण और सुरेन्द्रनगर में भी एक-एक मौत हुई है।
सुरेन्द्रनगर जिले में पहली मौत दर्ज की गई।
इस तरह राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 960 हो चुकी है। राज्य में इस महीने में अब तक 28 दिनों में 744 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अहमदाबाद में अब तक सबसे ज्यादा 790 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद सूरत में 65 और वडोदरा में 39 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
गुजरात में कोरोना से गुरुवार को 22 मौत

अहमदाबाद में 16, वडोदरा में 3, कच्छ, पाटण, सुरेन्द्रनगर में एक-एक मौत


कोरोना वायरस से अब तक कुल मौत-960

अहमदाबाद में सर्वाधिक-790
सूरत-65
वडोदरा-39
गांधीनगर-13
आणंद-10
भावनगर-8
पंचमहाल-7
पाटण-6
बनासकांठा-4
मेहसाणा-4
खेड़ा-4
अरवल्ली-3
भरूच-3
साबरकांठा-3
राजकोट-2
महीसागर-2
जामनगर-2
कच्छ-2
बोटाद-1
वलसाड-1
सुरेन्द्रनगर-1

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो