अहमदाबाद

Coronavirus: गुजरात में पहले चार दिनों में बढ़े थे कोरोना के 1000 मामले, अब सिर्फ तीन दिन में

Coronavirus, Gujarat, Growth rate, positive cases

अहमदाबादMay 06, 2020 / 04:27 pm

Uday Kumar Patel

Coronavirus: गुजरात में पहले चार दिनों में बढ़े थे कोरोना के 1000 मामले, अब सिर्फ तीन दिन में

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामला तेजी गति से बढ़ रहा है। राज्य में पहला मामला 19 मार्च को सामने आया था। इसके बाद लगातार इसमें वृद्धि होती गई। गत 17 अप्रेल को राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1000 पार कर गई थी। इसके चार दिनों में 21 अप्रेल को यह संख्या 2000 से भी ज्यादा हो गई। इसके अगले चार दिनों में (25 अप्रेल) 3000 और इसके और अगले चार दिनों में (29 अप्रेल) यह संख्या 4 हजार को भी पार कर गई। हालांकि 4000 से 5000 मामले पहुंचने में सिर्फ तीन दिन (2 मई) ही लगे। वहीं 5000 से छह हजार पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंचने में भी सिर्फ तीन दिन (6 मई) ही लगे।
राज्य में कोरोना के पहले मामले का पता चलने के 48वें दिन यह संख्या छह हजार से भी ज्यादा हो गई। ताजा जानकारी के मुताबिक मंगलवार तक राज्य में 6245 मामले सामने आ चुके हैं वहीं अब तक 368 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ऐसे बढ़े मामले

19 मार्च-पहला मामला
17 अप्रेल-1000 मामला पार
21 अप्रेल-2000 मामलापार
25 अप्रेल-3000 मामला पार
29 अप्रेल-4000 मामला पार
2 मई- 5000 मामला पार
6 मई-6000 मामला पार
———

Home / Ahmedabad / Coronavirus: गुजरात में पहले चार दिनों में बढ़े थे कोरोना के 1000 मामले, अब सिर्फ तीन दिन में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.