script

Coronavirus: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, कोरोना महामारी मानव जाति के समक्ष संकट, इस स्थिति में एक होने का समय, झगड़ा करने का नहीं

locationअहमदाबादPublished: Jun 01, 2020 12:55:15 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Coronavirus, Gujarat high court

Coronavirus:  गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, कोरोना महामारी मानव जाति के समक्ष संकट, इस स्थिति में एक होने का समय, झगड़ा करने का नहीं

Coronavirus: गुजरात हाईकोर्ट ने कहा, कोरोना महामारी मानव जाति के समक्ष संकट, इस स्थिति में एक होने का समय, झगड़ा करने का नहीं

अहमदाबाद. गुजरात हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस की महामारी से जुड़ी जनहित याचिका के मुद्दे को लेकर यह अवलोकन किया कि जनहित याचिकाएं राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होती है इसलिए जनहित याचिकाओं को राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनाया जाना चाहिए।
कोरोना महामारी को मानव जाति के समक्ष आने वाले संकट का हवाला देते हुए खंडपीठ ने यह भी अवलोकन किया कि फिलहाल के संकट की स्थिति में एक होने का समय है, झगड़ा करने का नहीं। कोरोनो का संकट मानवता के समक्ष संकट है। इसलिए इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए।
कोरोना की अनिश्चितता से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है। तब सरकार को नीति से जुड़े उचित निर्णय लेना चाहिए। सरकार इस मामले में गंभीर है और अब सजग, सचेत व सक्रिय रहने की जरूरत है। हाईकोर्ट ने कहा कि वे सरकार के अच्छे कामकाज की प्रशंसा करेंगे लेकिन लापरवाही और गैर जिम्मेवारी पर जरूर चेताएंगे। इस अभूतपूर्व परिस्थिति में विपक्ष की भूमिका भी इतनी ही अहम है। सरकार को जवाबदेह बनाने की भूमिका विपक्ष की है, लेकिन फिलहाल टिप्पणी की बजाय मदद का हाथ ज्यादा मददगार साबित होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो