scriptCoronavirus: गुजरात में एक दिन में कोरोना के 1087 नए मामले, 15 मौत | Coronavirus, Gujarat, new cases, deaths, | Patrika News

Coronavirus: गुजरात में एक दिन में कोरोना के 1087 नए मामले, 15 मौत

locationअहमदाबादPublished: Aug 14, 2020 11:15:38 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Coronavirus, Gujarat, new cases, deaths,

Coronavirus: गुजरात में एक दिन में कोरोना के 1087 नए मामले, 15 मौत

Coronavirus: गुजरात में एक दिन में कोरोना के 1087 नए मामले, 15 मौत

अहमदाबाद. गुजरात में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1087 नए मरीज सामने आए वहीं 15 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस तरह राज्य में अब तक पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 76569 हो गई है वहीं 2746 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक 232 नए मामले सूरत जिले में पाए गए। अहमदाबाद जिले में 161, वडोदरा में 107, राजकोट में 99, जामनगर में 56, पंचमहाल में 40, जूनागढ़ में 39, गांधीनगर मे 38 मामले सामने आए।
उधर राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा 5 मौत सूरत जिले में हुई। अहमदाबाद जिले में 4 मरीजों ने दम तोड़ा। राजकोट व जामनगर में 2-2 मरीजों की मौत हुई। वहीं गांधीनगर, वडोदरा में एक-एक मौत दर्ज की गई।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में शुक्रवार को एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कोरोना टेस्ट किया गया। राज्य में 51 हजार 225 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। राज्य में कोरोना टेस्टिंग की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक प्रदेश में 12 लाख 11 हजार से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।
गुजरात में अब 14299 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 71 वेंटिलेटर पर हैं जबकि14228 की हालत स्थिर बताई जाती है। राज्य में अब तक 59522 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो