scriptCoronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में 415 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा का आंकड़ा | Coronavirus, Gujarat, New patient, Ahmedabad | Patrika News

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में 415 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा का आंकड़ा

locationअहमदाबादPublished: Jun 02, 2020 11:08:57 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Coronavirus, Gujarat, New patient, Ahmedabad

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में 415 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा का आंकड़ा

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में 415 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा का आंकड़ा

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या का बढऩा लगातार जारी है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में 415 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। यह लगातार चौथा दिन है जब एक ही दिन नए मरीजों की संख्या 400 के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं इस महीने में लगातार दूसरा दिन और अब तक यह छठी बार है जब एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 400 से ज्यादा पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 17632 हो गई है।
मंगलवार को शाम पांच बजे तक बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 279 मरीज अहमदाबाद जिले में सामने आए। सूरत में 58, वडोदरा में 32 और गांधीनगर जिले में 15 मामले सामने आए। मेहसाणा में 5, भावनगर, भरूच, दाहोद में 4-4, खेड़ा में 3, पंचमहाल, कच्छ, सुरेन्द्रनगर में 2-2, बनासकांठा, पाटण, नर्मदा, वलसाड व नवसारी मेंं एक-एक नए मरीज पाए गए।
करीब 12 हजार डिस्चार्ज

उधर सोमवार को एक ही दिन रिकॉर्ड 1114 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस तरह अब तक 11894 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 4646 एक्टिव केस हैं। इनमें से 62 वेंटिलेटर पर हैं वहीं 4584 की हालत स्थिर बताई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो