Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 511 नए मामले, लगातार 16वें दिन 400 से ज्यादा मामले
Coronavirus, Gujarat, Positive cases, Ahmedabad

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या 511 आंकी गई। यह लगातार 16वां दिन है जब एक दिन में मरीजों की संख्या 400 या इससे ज्यादा दर्ज की गई है। वहीं ऐसा पांचवीं बार है जब कोरोना के नए मामलों ने 500 से ज्यादा की संख्या पार की है।
उधर राज्य में कोरोना मरीजों की अब तक कुल संख्या 23590 तक पहुंच चुकी है।
रविवार को सबसे ज्यादा 334 नए मामले अहमदाबाद जिले में दर्ज किए गए। सूरत में 76 मामले और वडोदरा में 42 नए मामले सामने आए।
सुरेन्द्रनगर में 9, गांधीनगर में 8, अरवल्ली व भरूच में 6-6, भावनगर, महीसागर, आणंद, अमरेली में 3-3, मेहसाणा, साबरकांठा, पाटण व खेड़ा में 2-2 मामले, बनासकांठा, राजकोट, पंचमहाल, बोटाद व नर्मदा जिले में एक-एक मामला सामने आया। अन्य राज्यों के 5 मामले भी दर्ज किए गए।
अहमदाबाद में जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब 16640 तक पहुंच चुकी है। सूरत में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2579 हो चुकी है वहीं वडोदरा में अब तक १553 मरीज हो चुके हैं।
16 हजार से ज्यादा डिस्चार्ज
अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या ५779 है जिनमें 66 मरीज वेंटिलेटर है वहीं ५713 मरीजों की हालत स्थिर बताई जाती है। राज्य में अब तक 16333 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज