scriptCoronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 872 मामले, अब तक 41 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज | Coronavirus, Gujarat, Positive cases, Ahmedabad | Patrika News

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 872 मामले, अब तक 41 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

locationअहमदाबादPublished: Jul 11, 2020 11:59:54 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Coronavirus, Gujarat, Positive cases, Ahmedabad

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 872 मामले, अब तक 41 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 872 मामले, अब तक 41 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 872 नए मरीज सामने आए। यह संख्या शुक्रवार को आए सर्वाधिक मामलों से सिर्फ तीन कम है। वहीं यह तीसरी बार है जब राज्य में एक दिन में 800 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 41 हजार से ज्यादा होते हुए 41027 पहुंची है।
उधर लगातार आठवें दिन राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सूरत जिले में पाए गए। इस जिले में 270 नए मामले पाए गए। वहीं अहमदाबाद में यह संख्या 178 रही। इसके अलावा वडोदरा में 72 मामले, भावनगर में 49, राजकोट में 41, गांधीनगर में 28, जूनागढ़ में 24, भरूच में 23, खेड़ा में 20 व मेहसाणा में 19 नए मामले दर्ज किए गए।
इस तरह अहमदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 22923 हो चुकी है वहीं सूरत में अब 7577 और वडोदरा में फिलहाल 2977 कोरोना मरीज हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो