script

Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 हजार पार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर

locationअहमदाबादPublished: May 24, 2020 08:45:42 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Coronavirus, Gujarat, Positive cases, Maharashtra, Tamilnadu

Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 हजार पार, , महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर

Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 हजार पार, , महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14 हजार को पार कर गई है। इस तरह महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद गुजरात तीसरा ऐसा राज्य है जहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार से ज्यादा हो गई है।
राज्य भर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 14063 हो चुका है। वहीं अहमदाबाद में यह संख्या 10280 तक जा पहुंची है। सूरत में अब तक 1320 और वडोदरा में 836 कोरोना मरीज हैं। गांधीनगर जिले में 221, भावनगर में 115 , मेहसाणा में 101, बनासकांठा और अरवल्ली में 99-99, आणंद में 91, राजकोट में 92, महीसागर में 81, साबरकांठा में 77, पंचमहाल में 74, पाटण में 71, कच्छ में 64, खेड़ा में 62, बोटाद में 56, जामनगर में 47, गिर सोमनाथ में 44, भरूच में 37, दाहोद में 36, जूनागढ़ में 26, सुरेन्द्रनगर में 23, छोटा उदेपुर में 22, वलसाड में 19, नवसारी में 15, अमरेली में 4, मोरबी में 3, डांग में 2 मामले आ चुके हैं।

गुजरात में रविवार को सामने आए कोरोना के नए मामले-394

अहमदाबाद-279
सूरत-35
वडोदरा-20
साबरकांठा-14
गांधीनगर-11
राजकोट-5
दाहोद-4
खेड़ा-3
मेहसाणा-2
पंचमहाल-2
महीसागर-2
भावनगर-1
जामनगर-1
वलसाड-1
अरवल्ली-1
आणंद-1
अन्य राज्य-3

ट्रेंडिंग वीडियो