अहमदाबाद

Coronavirus: गुजरात मे कोरोना पॉजिटिव के रिकॉर्ड 915 मामले, मरीजों की संख्या 43 हजार पार

Coronavirus, Gujarat, record positive case, Ahmedabad

अहमदाबादJul 15, 2020 / 12:56 am

Uday Kumar Patel

Coronavirus: गुजरात मे कोरोना पॉजिटिव के रिकॉर्ड 915 मामले, मरीजों की संख्या 43 हजार पार

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार रिकॉर्ड बनाती जा रही है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 915 मरीज सामने आए। राज्य में यह एक दिन में कोरोना के यह सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले सोमवार को मरीजों की संख्या 902 पाई गई थी। राज्य में दूसरी बार कोरोना मरीजों की संख्या 900 से ज्यादा हुई है। इसके साथ ही अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 43 हजार से ज्यादा होते हुए 43723 हो चुकी है।
उधर राज्य में लगातार 11वें दिन राज्य में कोरोना के सबसे अधिक 291 मरीज सूरत जिले में पाए गए। अहमदाबाद में 167 नए मामले दर्ज किए गए। वडोदरा जिले में 76 मामले, भावनगर में 45, सुरेन्द्रनगर में 31, भरूच में 28, जूनागढ़ में 25, राजकोट में 24, मेहसाणा व बनासकांठा में 21-21, दाहोद में 19, जामनगर में 18, वलसाड में 14, खेड़ा में 15, आणंद व नवसारी में 10-10, पाटण व महीसागर में 9-9, साबरकांठा व पंचमहाल में 8-8, तापी, कच्छ व गिर सोमनाथ में 7-7, मोरबी में 5, नर्मदा में 4, छोटा उदेपुर में 3, अमरेली, बोटाद, पोरबंदर में 2-2 मामले व अरवल्ली में एक मामला सामने आया।
अहमदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 23426 हो चुकी है वहीं सूरत में 8406 और वडोदरा में फिलहाल 3202 कोरोना मरीज हैं।

Home / Ahmedabad / Coronavirus: गुजरात मे कोरोना पॉजिटिव के रिकॉर्ड 915 मामले, मरीजों की संख्या 43 हजार पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.