scriptCoronavirus: गुजरात मे कोरोना पॉजिटिव के रिकॉर्ड 900 से ज्यादा नए मरीज, एक दिन में सर्वाधिक | Coronavirus, Positive cases, Highest in a day, 900 cases, Ahmedabad | Patrika News

Coronavirus: गुजरात मे कोरोना पॉजिटिव के रिकॉर्ड 900 से ज्यादा नए मरीज, एक दिन में सर्वाधिक

locationअहमदाबादPublished: Jul 14, 2020 12:28:19 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Coronavirus, Positive cases, Highest in a day, 900 cases, Ahmedabad

Coronavirus: गुजरात मे कोरोना पॉजिटिव के रिकॉर्ड 900 से ज्यादा नए मरीज, एक दिन में सर्वाधिक

Coronavirus: गुजरात मे कोरोना पॉजिटिव के रिकॉर्ड 900 से ज्यादा नए मरीज, एक दिन में सर्वाधिक

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 900 से ज्यादा मरीज सामने आए। राज्य में यह अब तक की एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले रविवार को मरीजों की संक्या 879 पाई गई थी। राज्य में पहली बार कोरोना मरीजों की संख्या 900 से ज्यादा हुई है। इसके साथ ही अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 42 हजार को पार करते हुए 42808 हो चुकी है।
लगातार दसवें दिन राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा 287 मरीज सूरत जिले में पाए गए। अहमदाबाद में 164 नए मामले दिखे। इसके अलावा वडोदरा जिले में 74 मामले, जूनागढ़ में 46, भावनगर में 40 मामले, राजकोट में 34 मामले, अमरेली में 29, सुरेन्द्रनगर में 26, गांधीनगर में 25 मामले, खेड़ा व नवसारी में 19-19,
दाहोद में 16, भरूच में 15, जामनगर में 13, मेहसाणा व बनासकांठा में 12-12, पाटण में 10, आणंद व मोरबी में 9-9, वलसाड में 8, साबरकांठा व कच्छ में 7-7, महीसागर में 5, पोरबंदर में 4, पंचमहाल, अरवल्ली व छोटा उदेपुर में 3-3 व बोटाद जिले में 2 मामले सामने आए वहीं तापी जिले में एक मामला दर्ज किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो