script

Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मोरबी जिले में चाय-नाश्ते की लारियां 31 तक बंद रहेंगी

locationअहमदाबादPublished: Jul 14, 2020 12:27:17 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Coronavirus, Positive cases, Morbi, Tea laury, Gujarat

Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मोरबी जिले में चाय-नाश्ते की लारियां 31 तक बंद रहेंगी

Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मोरबी जिले में चाय-नाश्ते की लारियां 31 तक बंद रहेंगी

राजकोट. मोरबी जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चाय-नाश्ते की लारियां को अब आगामी 31 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिसूचना जारी की।
जिले में सार्वजनिक रूप से तंबाकू का सेवन करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। पान की दुकानों में बिक्री सिर्फ पार्सल सेवा से ही की जा सकेगी।
मोरबी जिले में सोमवार को बीते 24 घंटे में 9 नए मामले सामने आए वहीं एक की मौत हो गई। इस तरह अब तक कोरोना के कुल 103 मामले आ चुके हैं। यहां पर फिलहाल 61 एक्टिव केस हैं वहीं 38 को अस्पताल से छु्टटी मिल चुकी है। अब तक यहां 4 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले जामनगर में भी एक सप्ताह के लिए चाय व पान की दुकानें सुबह 8 से शाम छह बजे तक खुले रहने का निर्णय लिया गया। वहीं राजकोट शहर में भी चाय की होटलें तीन दिनों तक बंद रखी गई।
उधर मोरबी शहर में भी एक सप्ताह से लिए सभी घड़ी उत्पादन यूनिट को बंद करने का निर्णय लिया जा चुका है। यह यूनिट 19 जुलाई तक के लिए स्वयंभू बंद रखी जाएगी। पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले बढऩे के कारण मोरबी क्लॉक इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने यूनिट एक सप्ताह तक बंद रखने का फैसला लिया है।
उधर अमरेली के वडिया में भी व्यापारियों ने यह निर्णय लिया कि यहां की दुकानें सुबह 8 से शाम चार बजे तक खुली रहेंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो